सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने गत मंगलवार को पुलिस गश्ती ड्रोन को लॉन्च किया था। जीससे अब जिले में आपराधिक गतिविधियों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। सवाई माधोपुर जिले में अब यातायात पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इस ओर पहल करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में दीपक गर्ग उप अधीक्षक यातायात ने बताया कि गत मंगलवार को रणथंभौर सर्किल पर ड्रोन को सहायता से सीट बेल्ट के 5, हेलमेट के 4, नो पार्किंग के 12 चालान काटे गए।
जिससे लगभग तेरह हजार का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। सुबह, शाम सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में पार्क और कोचिंग सेंटरों के आस-पास घूमने वालों मनचलों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इस हेतु एसपी सवाई माधोपुर ने आज ऑपेरशन तीसरी आंख शुरू कर दिया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, गाड़ियों के सीसे पर काली फ़िल्म, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट लगाए हुए वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर कैमरे की नजर में आते ही गश्ती दल/यातायात पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। ड्रोन के माध्यम से ना सिर्फ बदमाशों के विरुद्ध निगरानी रखी जाएगी बल्कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी चिन्हित किया जाएगा। साथ ही अवैध बजरी परिवहन की निगरानी भी रखी जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से शहर में अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। और अन्य स्थानों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाई जाएगी व यातायात व्यवस्था सुगम की जाएगी।