कांग्रेस के इंन्दिरा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनिल जैन ने की। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा ने बताया कि कांग्रेस स्थापना दिवस पर हुई संगोष्ठी में जिला कांग्रेस के महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने बताया कि बोम्बे के गोकुलदास तेजपात संस्कृत महाविद्यालय में 28 दिसम्बर 1885 को देश के विभिन्न प्रान्तों के राजनैतिक एवं सामाजिक विचारधारा के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए। यह राजनैतिक एकता, एक संगठन में तब्दील हुई जिसका नाम कांग्रेस रखा गया। इसके संस्थापक व महा सचिव एओ हयूम थे जो 1857 की गदर के वक्त इटावा के कलेक्टर थे।
जिन्होने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और 1882 में पद से अवकाश लेकर कांग्रेस संगठन का गठन किया। कलकत्ता के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया। कांग्रेस पार्टी 138 साल पुरानी पार्टी है जिसका इतिहास आजादी के पूरे संघर्ष से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस एक जन आन्दोलन के रुप में उभरी और कांग्रेस के महान नेता महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरु, सुभाषचन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गाांधी आदि ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर देश को आजाद कराया व आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप टटवाल, ब्लॉक महासचिव संजय गौतम, पुरुषोतम जोलिया, जितेन्द्र जैन, प्यारेलाल शर्मा, रईस करमोदा, सईद अहमद, कमलेश गूर्जर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।