जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग -अलग मामलों में वांछित चल रहे 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की आरोपी रामकेश पुत्र हरिभजन गुर्जर निवासी निमली खुर्द सवाई माधोपुर, प्रहलाद पुत्र हीरालाल निवासी कुस्तला रवांजना डूंगर, महावीर पुत्र प्रभूलाल, मांगीलाल पुत्र प्रभूलाल निवासी अनियाला खण्डार, राजेश कुमार पुत्र चन्दन लाल निवासी पट्टी खुर्द बामनवास, मुनेश उर्फ सिया पुत्र रामखिलाड़ी निवासी पट्टी खुर्द बामनवास, लाखनसिंह पुत्र सुआलाल निवासी पट्टी खुर्द बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब पीकर वाहन चलाते देशराज पुत्र गंगाधर निवासी बम्बोरी सवाई माधोपुर, लालचन्द पुत्र रामजीलाल निवासी चेतनपुरा रवांजना डूंगर, रामकल्याण पुत्र रामगोपाल निवासी सामरसा मानपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार शराब पीकर उत्पात मचाते मुरारी पुत्र नेतराम निवासी छावनी थाना बैहट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, अशोक पुत्र मंगल सिंह निवासी छावनी थाना बैहट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी हरिकेश पुत्र लक्ष्मण निवासी पैमापुरा की ढाणी गंगापुर सिटी थाना गंगापुर सिटी, प्रेमचन्द पुत्र कन्हैयालाल निवासी रैगर मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।