सवाई माधोपुर: (राजेष शर्मा) : शिवाड़ कस्बे में बिजली विभाग के घटिया सामग्री के कारण बार-बार बिजली कटने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे गई लाइट अगले दिन गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे करीब 14 घंटे बाद सुचारू हुई। जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और नववर्ष पर राजस्थान के एक मात्र ज्योतिर्लिंग मंदिर घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर आये सैंकड़ों भक्तों को भी भारी परेशानी हुई और वो सरकारी तंत्र को कोसते नजर आए।
कस्बेवासीयों का कहना है कि आये दिन बिना मौसम ही चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ आ रही 33 केवी लाइन के इंसुलेटर खेतों में पंचर होने से लाइन फाल्ट हो रही है और इस एक सप्ताह में तीन बार लाइट फाल्ट हो चुकी है। जिले के विभाग के सबसे बड़े अधिकारी से लेकर विभाग के सभी अधिकारियों को पता होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होना और बार-बार फाल्ट को सिर्फ ठीक कर इतिश्री कर लेना विभाग के अधिकारियों की लापरवाही दिखा रहा है।
वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने विभाग के इंसुलेटर में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। उनका कहना है कि इस लाइन के इंसुलेटर विभाग कई बार बदल चुका है और बार बार इंसुलेटर बिना कोई कारण फूटने की जांच विभाग क्यों नहीं करवा रहा है आखिर नकली इंसुलेटर की खरीद हुई है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की है।