जिला पुलिस द्वारा वितरित किए 145 फूड पैकेट
विश्व स्वास्थ्य संघटन द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने पर भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाउन लागू होने पर सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन मे सम्पूर्ण जिले मे बेसहारा, गरीब, राहगीर लोगों को समस्त थानाधिकारीगणो द्वारा अपने अपने थाना क्षैत्र में जनता रसोई का शुभारम्भ कर भोजन के पैकिट वितरित किये जा रहे है। जिसमें आज जिला पुलिस द्वारा 145 फूड पैकिट एवं पुलिस के मोटिवेशन द्वारा भामाशाहओं द्वारा कुल 3843 फूड पैकिट वितरित किये गये।
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले 106 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही
सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में आज निरन्तर गश्त की लाॅकडाउन की तथा पालना करवाई गई। बिना किसी कार्य के सड़कों पर घूमने वाले कुल 106 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाये जाने पर एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई तथा इनमें से 77 वाहनों को सीज किया एव 5 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप गिरफ्तार किया गया। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यावाही की जावेगी।
शांति भंग के आरोप में 14 आरोपी गिरफ्तार
अ.खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने ओमप्रकाश उर्फ विनोद पुत्र रामस्वरूप निवासी हम्माल मोहल्ला शहर थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
महेश कुमार एचसी थाना सदर गंगापुर सिटी ने मो. इरफान पुत्र लुकमान अहमद निवाली उदई कलां थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने लक्ष्मीचन्द पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी त्रिलोक नगर गंगापुर सिटी, राजकुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी त्रिलोक नगर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बृजेश कुमार मीना पु.नि. थानाधिकारी थाना बौंली ने राधेश्याम पुत्र सूरजमल निवासी शीशोलाव थाना बौंली, सत्येन्द्र पुत्र आत्माराम निवासी गुर्जर मोहल्ला बौंली, अमृत लाल पुत्र सीताराम निवासी खिरखिडी थाना बौंली, अंसार मोहम्मद पुत्र कासम निवासी बौंली, इस्लामुद्दीन पुत्र बाबूशाह निवासी आलनपुर सवाई माधोपुर हाल बौंली, सूरज योगी पुत्र प्रभूलाल निवासी गुप्तेश्वर रोड़ बौंली, कजोडमल पुत्र दुर्गा लाल निवासी पीड्बल्युडी ऑफिस के पास बौंली, कुदुस पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मुनीम धर्मशाला के पास बौंली, महेश पुत्र प्रभूलाल निवासी खिरखिडी थाना बौंली, सीताराम पुत्र गोपाल लाल राठोड निवासी शिव कॉलोनी बौंली, हरिराम पुत्र उंकार सिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी बौंली शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब ले जाते 4 आरोपी गिरफ्तार
विनोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना बी.कलां ने देवीराम पुत्र जगदीश निवासी सोनकच्छ थाना खण्डार, रामकेश पुत्र हेमराज निवासी ओढकलां थाना खण्डार, छोटूलाल पुत्र लड्डुलाल निवासी गोपालपुरा थाना खण्डार, विष्णु पुत्र बदरी निवासी सोनकच्छ थाना खण्डार को अवैध शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कोसरा पावर हाउस के पास अवैध शराब ले जाते हुए पाये गये। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपियों के कब्जे से 420 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मु.नं. 25/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना बी.कलां पर दर्ज किया गया।