पंचायत समिति सवाई माधोपुर विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा,पंचायत प्रसार अधिकारी प्रकाश त्रिवेदी एवं पुलिस थाना सूरवाल के पुलिसकर्मियों ने बुधवार को
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नीदड़दा के ग्राम बनोटा व लोरवाड़ा पंचायत में निर्मित आवासों का निरीक्षण किया।
विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों के द्वारा भुगतान लिए जाने के पश्चात भी आवास पूर्ण नहीं किए गए या छत लेवल पर ले जाकर छोड़ दिए गए व जिन लोगों ने पक्की छत के स्थान पर टीन चद्दर डाल लिए, उन लाभार्थियों को ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर पुलिस कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
उन्होंने ने बताया कि ऐसे लाभार्थियों को 15 दिनों में आवास पूर्ण करने को कहा गया है। यदि 15 दिनों में आवास पूर्ण नहीं किए जाते हैं तो पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाने के निर्देश हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के शौचालयों का निरीक्षण किया गया तथा शौचालय उपयोग में लेने की समझाइश भी की गई।