शांति भंग करने के 11 आरोपी गिरफ्तार:
फैयाज खान हैड कानि. 372 थाना सूरवाल ने रामखिलाडी पुत्र रामनाथ मीना उम्र 30 साल निवासी बनोठा थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इसी प्रकार राजेश खन्ना हैड कानि. 345 थाना सूरवाल ने अमर सिंह पुत्र नादान मीना उम्र 20 साल निवासी धमूण कलां थाना मानटाउन, बनेसिंह पुत्र पूरण सिंह राव उम्र 38 साल निवासी खिजूरी थाना रवांजना डूंगर, मनराज पुत्र स्व. प्रभूलाल मीना उम्र 30 साल कस्बा सूरवाल थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
घनश्याम हैड कानि. थाना चौथ का बरवाडा ने मनराज पुत्र प्रहलाद गुर्जर उम्र 27 साल निवासी कुमारीया थाना चौथ का बरवाडा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
वीरसिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने भरत लाल मीणा पुत्र रामकरण मीणा उम्र 29 साल निवासी मोतीनगर खेरदा थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने नरसी पुत्र श्रीमन मीना उम्र 24 साल निवासी विजयपुरा थाना वजीरपुर, मुनेश पुत्र हरभान मीना उम्र 25 साल निवासी खातेकी थाना कैलादेवी जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
हरभान सिंह उ.नि. थाना कोतवाली ने तोफिकउद्दीन उर्फ तोफिक पुत्र सरफूद्दीन उम्र 30 साल, रफीक पुत्र सरफुद्दीन उम्र 29 साल, सरफुद्दीन पुत्र जहरूद्दीन उम्र 60 साल निवासी कच्ची बस्ती राजबाग शहर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार:
विनोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना बाटौदा ने महेश पुत्र प्रसादी उम्र 26 साल निवासी फुलवाडा थाना बाटौदा, रामप्रसाद पुत्र रामफूल उम्र 30 साल निवासी अनंतपुरा थाना निवाई जिला टोंक को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
केशर लाल स.उ.नि. थाना कोतवाली ने नरेश पुत्र छोटूलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी आलूदा रवाजनां डूंगर, मुरली पुत्र हनुमान योगी उम्र 22 साल निवासी बन्दा थाना सूरवाल को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करने का आरोपी गिरफ्तार:
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली ने तारिख पुत्र साजिद उम्र 24 साल निवासी पठानो का मोहल्ला सूरवाल को रेलवे काॅलोनी सवाई माधोपुर से सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 620 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 169/18 U/S 13 RPGO ACT में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
वारण्टी गिरफ्तार:
लाल चन्द हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने फरार वारण्टी जगदीश पुत्र नारायण गुर्जर निवासी मकसूदनपुरा थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय जे.एम. साहब बौंली के द्वारा कोर्ट केस नं0 126/18 सरकार बनाम जगदीश में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।