आज 17 मरीज कोरोना को मात देकर घर के लिए हुए डिस्चार्ज
सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के प्रवक्ता डॉ. अंजनी मथुरिया के अनुसार जिला चिकित्सालय में आज सोमवार को दोपहर दो बजे तक 24 घंटे में 17 भर्ती मरीजों ने कोरोना को मात दी एवं स्वस्थ होने पर उन्हें घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार पिछले चौबीस घंटे में 31 नए मरीज भर्ती किए गए। दोपहर दो बजे तक कोरोना के 126 मरीज सामान्य चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती थे। इनमें से 122 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। चिकित्सालय में पांच ऑक्सीजन बेड सहित कुल 19 बेड खाली है। जिला अस्पताल में एक बाईपेप आईसीयू भी चालू किया गया है।