जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने ग्राम विकास अधिकारी देवी सिंह को 17सीसी चार्जशीट जारी किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उन्हे यह चार्जशीट विकसित भारत संकल्प यात्रा फॉलोअप कैम्प के दौरान जारी किया है।
ग्राम विकास अधिकारी देवी सिंह को यह चार्जशीट मनरेगा योजना के तहत नियोजित समस्त श्रमिकों को जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत निर्देशों के उपरान्त भी उक्त कार्यो में रूचि नहीं लेने एवं लापरवाही बरतने के कारण जारी किया किया गया है।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सवाई माधोपुर से मिली जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा फॉलोअप कैम्प के दौरान ग्राम पंचायत तारणपुर में मनरेगा योजना के तहत नियोजित समस्त श्रमिकों को जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत निर्देशों के उपरान्त भी उक्त कार्यो में रूचि नहीं लेने एवं लापरवाही बरतने के कारण योजनाओं की प्रगति न्यूज रहने पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 17 के तहत ग्राम विकास अधिकारी तारणपुर देवीसिंह जाट को 17 सीसी चार्जशीट जारी की है।