कोरोना से बचाव के लिए किए 18 प्लस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण का कार्य शुक्रवार को 8 सैशन साइट्स पर होगा। टीकाकरण के जिला प्रभारी एवं आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए यूपीएचसी मानटाउन, सीएचसी खंडार एवं सीएचसी बामनवास में प्राथमिकता वर्ग वाले विभागीय कार्मिकों एवं प्राथमिकता समूह के लिए टीकाकरण की सैशन साइट होगी।
इसी प्रकार सीएचसी वजीरपुर, भगवतगढ़, बौंली, चौथ का बरवाड़ा एवं पीएमओ गंगापुर में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को टीकाकरण किया जाएगा। 45 प्लस आयुवर्ग के लिए सभी सीएचसी एवं पीएचसी लेवल की सैशन साइट्स पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीकाकरण होगा।