बामनवास सर्कल में 192 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला का बड़ा एक्शन, बामनवास सर्कल में 192 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, सीओ तेज पाठक के सुपरविजन में की हुई कार्रवाई, बौंली थाना पर 76, मित्रपुरा थाना पर 20, बामनवास थाना पर 70 एवं बाटोदा थाना पर 26 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, बौंली एसएचओ कुसुमलता मीना, मित्रपुरा एसएचओ श्रीकिशन मीणा, बाटोदा एसएचओ रामकेश मीणा व बामनवास एसएचओ मनीष शर्मा ने दिया कार्रवाई को अंजाम, दर्जनभर वाहनों को भी किया गया जब्त।