10 लाख की सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
10 लाख की सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार, सुपारी किलर एवं उसके साथी को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, झाड़ोली निवासी अमृतलाल मीणा और जीवद नदी निवासी कमलसिंह मीणा को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक अवैध देशी कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस किए बरामद, वहीं बदमाशों के कब्जे से एक कार भी जब्त करने की है सूचना, गंगापुर पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर चूली गेट के पास की कार्रवाई, जटावती निवासी भैरूलाल मीणा से 10 लाख की सुपारी लेकर हथडौली निवासी मानसिंह गुर्जर नाम के व्यक्ति की हत्या करने की थी योजना, पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते हत्या करने के लिए सुपारी देने का आया मामला सामने, लेकिन आरोपियों के मंसूबे होते कामयाब उससे पहले पुलिस ने धर दबोचा दोनों आरोपियों को, एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में मिली सफलता, एएसपी सुरेश कुमार खींची और डीएसपी मुनेश मीणा के नेतृत्व में गंगापुर थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम।