जिला मुख्यालय पर मोटरसाईकिल चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 4 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जिला मुख्यालय पर बढ़ती बाइक चोरी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर सीओ व थानाधिकारियों को चोरी रोकने के लिये गश्त बढ़ाने तथा चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह कानावत, पुलिस उप अधीक्षक नारायणलाल तिवाडी के निर्देशन में मानटाउन थानाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल आबिद खांन और संजयकुमार, कांस्टेबल राजरूप, अजयसिंह, डीएसटी के हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, विजयसिंह की विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम ने वाहन चोर दिलखुश मीना पुत्र कांतिलाल मीना निवासी रामगढ़ मुराडा पुलिस थाना सदर गंगापुर सिटी एवं लोकेश पुत्र केदारप्रसाद मीना निवासी कीरतपुरा थाना मलारना डूंगर को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने जयपुर एवं सवाई माधोपुर से सात मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया। इस पर इन दोनों को आईपीसी धारा 379 में गिरफ्तार किया गया।
दिलखुश से जयपुर के मानसरोवर एवं सवाई माधोपुर की मीना काॅलोनी एवं रेल्वे काॅलोनी से चोरी की गई चार मोटर साईकिल बरामद की गई हैं। दिलखुश मीना के साथी अन्य वाहन चोर व वाहन चोरी की अन्य वारदातों व और मोटर साईकिलों की बरामदगी के बारे में तफ्तीश की जा रही है।