जिले में आज मंगलवार को कोरोना जांच के लिए 122 सैंपलों में से केवल 2 सैंपल पॉजिटिव दर्ज किए गए। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि मंगलवार को 3 पॉजिटिव रिकवर भी हुए। अब जिले में मात्र 10 एक्टिव कोरोना केस बचे है। इन 11 एक्टिव केस में से 5 जिला अस्पताल में भर्ती है और शेष 6 होम आइसोलेशन में है।
एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो गंगापुर में 4, सवाईमाधोपुर में 3, खंडार में 2, बौंली में 1 और बामनवास में एक भी एक्टिव केस नहीं है।