सवाई माधोपुर में भीलवाड़ा से आए 2 कोरोना संदिग्ध
सिस्टम तार-तार, कैसे करेंगे कोरोना से आर-पार, सवाई माधोपुर में भीलवाड़ा से आए 2 कोरोना संदिग्ध, जानकार सूत्रों के हवाले से खबर, इनमें से एक राजस्व अधिकारी, तो दूसरा उसका ड्राइवर, भीलवाड़ा से तबादले के बाद पहुंचे हैं सवाई माधोपुर, संबंधित अधिकारी ने जॉइन करवा कर दूर रहने की दी सलाह, जब रिपोर्ट करने जिला कलेक्टर के पास पहुंचे ये अधिकारी, तो कलेक्टर ने दोनों को भिजवाया आइसोलेशन वार्ड, इनकी गाड़ी को भी करवाया सैनीटाइज, अब दोनों को कोरोना जांच रिपोर्ट आने का हैं इंतज़ार।