जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा संचालित नवाचारी कार्यक्रम भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंवती कला, ब्लॉक खंडार के भौतिक विकास हेतु ग्राम वासियों द्वारा सरसों की तुड़ी की सामूहिक नीलामी कर जन सहयोग से प्राप्त 2 लाख 51 हजार की राशि का चैक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर लाल राव तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रघुवीर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजनान्तर्गत जमा करवाने के लिए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता को सुपुर्द किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि भविष्य की उड़ान नवाचार कार्यक्रम से जिले के भामाशाह प्रेरित होकर लगातार जिले के विद्यालयों के भौतिक विकास में अपना आर्थिक योगदान दे रहें है जिससे जिले के विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की पूर्ति होने से विद्यालयों का स्वरूप निखर रहा है।
साथ ही स्थानीय ग्रामवासियों का विद्यालयों से जुड़ाव बढ़ रहा है। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ियों की आधारभूत संरचना के सुदृद्दीकरण हेतु जिले में संचालित नवाचारी कार्यक्रम भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत उक्त राशि जमा की। मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत जमा उक्त 2 लाख 51 हजार की राशि में राज्य सरकार से प्राप्त 60 प्रतिशत अंशदान 3 लाख 76 हजार सहित प्राप्त कुल राशि 6 लाख 27 हजार का उपयोग विद्यालय में नवीन कक्षा कक्ष निर्माण सहित अन्य भौतिक विकास कार्यों मे उपयोग किया जायेगा। इस दौरान राहुल गुप्ता कनिष्ठ सहायक,समग्र शिक्षा तथा ग्रामवासी गजानंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।