जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी आईपीएस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए आदेशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत व नारायणलाल शर्मा वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
निगरानी के दौरान मंगवालर (01/09/2020) को डीएसटी टीम के हैड कानि. लक्ष्मण सिंह ने सूचना दी कि दुब्बी बनास पुलिया के पास अवैध बजरी से भरे हुए ट्रेलर खड़े हैं उक्त सूचना पर रामसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी मय जाप्ता नरेंद्र सिंह एएसआई, मोहनराज कानि., बनवारी कानि. (प्रशिक्षु) मय जीप सरकारी चालक सीताराम तथा इंदु लोदी आरपीएस (प्रशिक्षु) डीएसटी टीम इंचार्ज मय हैड कानि. लक्ष्मण सिंह, मय डीएसटी टीम के दुब्बी बनास पुलिया के पास पहुंचे जहां पर 2 ट्रेलर अवैध बजरी से ओवरलोड भरे हुए हाईवे की बगल में खड़े हुए थे। जिनके चालक व मालिक मौके पर मौजुद नहीं होने के कारण दोनों ट्रेलरों को धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त कर मौके से लाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया। जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु खनन व परिवहन विभाग को अवगत कराया जा चुका है। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सतत कार्यवाही जारी है।