भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की राज्य स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी 2021-22 चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने जा रही है जिसमें सवाई माधोपुर जिले से 20 छात्र-छात्रा शामिल हो रहे हैं।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी में से चयनित सर्वश्रेष्ठ 20 छात्र-छात्रा राज्य स्तरीय इंस्पायर्ड अवॉर्ड प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इंस्पायर्ड अवार्ड छात्रवृत्ति योजना का यह तृतीय चरण है प्रथम चरण में कक्षा 6 से 10 के छात्र-छात्रा अपने नवाचार और मॉडल को ऑनलाइन सबमिट करते हैं। इसके बाद जिला स्तर के लिए 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन होता है जिनकी प्रतियोगिता जिला स्तर पर करवाई जाती है और जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
उन्होंने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी के लिए मृगेंद्र कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान राउमावि पिपलाई, बाबूलाल मीणा व्याख्याता राउमावि चौथ का बरवाड़ा, प्रहलाद टाटावत वरिष्ठ अध्यापक मॉडल स्कूल बौंली, नीलम धनवानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुरा और शबाना खान शारीरिक शिक्षिका राजकीय उच्च माध्य विद्यालय डूंगरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एजाज अली ने बताया कि सभी 20 छात्र-छात्रा 12 और 13 मई को चित्तौड़गढ़ की राजकीय भामाशाह द्वारिका प्रसाद काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी चित्तौड़गढ़ में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी में सभी जिलों से चयनित छात्र-छात्रा भाग लेकर अपने द्वारा खोजे गए नवाचारों को एक विज्ञान मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए नवाचार और मॉडल निश्चित रूप से समाज और देश के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।