गहलोत सरकार ने चुनाव आचार संहिता से पहले 20 आईएएस और 20 आईपीएस के ट्रांसफर किए गए। 2 डीआईजी सहित 20 आईपीएस अफसरों के तबादले कर किए है। नए बनाए गए 6 जिलों के भी एसपी बदले गए हैं। आईपीएस सेवा में पदोन्नत हुए 10 पुलिस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है। इधर, आरुषि मलिक को जयपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया गया है।
आईएएस पूनम को सचिव बाल अधिकारिता विभाग, रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिता और ताराचंद मीणा को निदेशक खान विभाग उदयपुर का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अजमेर में हाइवे स्थित होटलकर्मियों से मारपीट करने के मामले में निलंबित होकर बहाल हुए सुशील कुमार को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी व सुजीत कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी से एसीपी चौमू के पद पर लगाया है।