जिला मुख्यालय पर खेरदा के वार्ड नंबर 15 के लोगों को जिले के राजनीतिक एवं प्रशासनिक कर्णधारों ने कीचड़ में जीने के लिए छोड़ दिया है। वार्ड पार्षद नीरज मीना ने बताया कि वार्ड में सड़कों का सिर्फ 20 प्रतिशत ही हिस्सा सीसी रोड़ है और बाकी 80 प्रतिशत आज भी कच्ची पगडण्डियों की तरह ही है। वार्ड के अशोक नगर, शिव कॉलोनी, लवकुश कॉलोनी में सीसी रोड़ को जलदाय विभाग और रूडीप द्वारा पाइपलाइन व सीवरेज बिछाने के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इन दिनों बारिश के मौसम की वजह से वार्ड मे सीसी रोड़ पर वाहन तो क्या पैदल चलने में भी बहुत परेशानी हो रही है और कच्चे रास्ते कीचड़ से भरे तालाबों मे तब्दील हो गए हैं। वार्डवासी अपने वाहनों को अपने घरों से दूर जानकारों के यहां खड़े कर पैदल ही कीचड़ भरे रास्तो में जाने को मजबूर हैं। छोटे छोटे बच्चे अपने स्कूल जाते समय बहुत मुश्किल से पहुंच पा रहे हैं।
गंदे पानी व फिसलन से कई बार वरिष्ठ महिला पुरूष, बच्चे तथा वाहन चालक गिर जाने से चोट ग्रस्त भी हो गये हैं। पार्षद नीरज ने बताया कि सम्बंधित विभाग से कई बार लिखित मे सीसी रोड़ का पेच वर्क व कच्चे मार्गों में मोरम डालकर या अन्य व्यवस्था से मार्ग को सुगम करने का निवेदन कर चुके है लेकिन सिर्फ झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है।
पार्षद नीरज मीणा का कहना है कि जनता परेशान है समस्या मुंह उठाये पड़ी है लेकिन अधिकिरी अपनी आंख बंद करके बैठे हुए है, किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होने जिले के सांसद, सवाई माधोपुर विधायक, नगर परिषद तथा जिला प्रशासन से काॅलोनी के लोगों को भी आम जन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।