20 हजार की रिश्वत का मामला, आरोपी को भेजा 15 दिन की न्यायिक हिरासत में
सवाई माधोपुर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत का मामला, सवाई माधोपुर एसीबी ने आरोपी को किया कोर्ट में पेश, आरोपी इंद्रसिंह राजपूत को भेजा 15 दिन की न्यायिक हिरासत में, आरोपी रहेगा भरतपुर की सेवर जेल में, परिवादी राजेश वर्मा ने 27 सितम्बर को दी थी शिकायत, एसीबी एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने दी जानकारी।