Monday , 19 May 2025

ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए 87 गांवों की 2014.29 लाख रूपए की डीपीआर स्वीकृत

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद और जिला प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में तीसरे चरण के शेष रहे 21 और चौथे चरण के 66 कुल 87 गांवों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद 2014.29 लाख रूपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद सीईओ से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक निरन्तर फीडबैक ले कि किसी बिन्दु पर कोई अतिरिक्त प्रयास करना तो शेष नहीं है। ऐसा न हो कि इस डीपीआर के कार्य पूर्ण होने के बाद भी सम्बंधित गांव में सफाई, कीचड़, जलभराव संबंधी कोई समस्या रह जाए। बैठक में ठोस तथा तरल कचरा प्रबंधन के लिए नालियों का निर्माण, तरल पदार्थाे का निस्तारण, जैविक खाद, ठोस कचरे के निस्तारण, घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार संबंधित गांव की जनसंख्या, कुल परिवार, कुल पशुधन, अनुमानित प्रतिदिन का जैविक, अजैविक तथा ग्रे-वाटर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन तथा इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन, एफएफसी एवं मनरेगा से डवटेल करते हुए गांव वाइज लागत का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए करवाएं जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए गांवों को स्वच्छ एंव आदर्श बनाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रथम एवं द्वितीय चरण के गांवों में स्वीकृत कार्यों की प्रगति एवं अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई।

इन गांवों की डीपीआर अनुमोदित:- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत समिति बामनवास के खेडली में 38.04, कोहली प्रेमपुरा में 36.09 लाख, कोयला 38.33, भिनोरा 33.51, काजी कोंडली में 24.28, दुजई में 22.18, बिचपुरी में 32.34, टूंडीला में 32.57, गुर्जर कोलेता में 29.15 लाख रूपए की डीपीआर अनुमोदित की गई। इसी प्रकार पंचायत समिति बौंली के बडागांव सरवर में 21.31, कुशलपुरा में 25.99, नीमोद राठौड़ 27.32, गुडला चंदन में 11.17, डिडवाडी में 16.57, हरसोती में 11.55, मंझेवला में 13.62, गंगवाडा में 10.30, घाटा नैनवाडी में 11.72, खिरखडी में 6.95, थडी में 10.76, भेडोली में 14.44, पट्या में 5.26 लाख रूपए की कचरा प्रबंधन की डीपीआर अनुमोदित की गई। इसी तरह पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा में गिरधरपुरा के लिए 19.66, मानपुर में 7.49, बांसला में 21.66, धोली में 15.63, नाहरी झरकुण्ड में 13.16, कावड में 26.36, रेवतपुरा में 23.25, बगावदा में 17.71, पीपल्या 7.05, लक्ष्मीपुरा में 10.75, नयागांव में 17.23, जैतपुरा 11.26 और देवली में 21.35 लाख की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का अनुमोदन हुआ।

2014.29 lakh for 87 villages for solid and liquid waste management in sawai madhopur

पंचायत गंगापुर के मीना बडोदा में 36.31, अलीगंज 40.61, श्यारोली में 52.44, टटवाडा में 46.58, हीरापुर में 39.01, पावटा में 29.57, महुकलां में 52.98, फुलवाडा में 31.94, रैंडायल गुर्जर 41.07, ताजपुर 27.92, बडौली में 65.87, आस्ट्रोली में 26.77 और विनेगा में 36.37 लाख रूपए की, पंचायत समिति खंडार के किशनगढ़ छाहरा में 15.69, कुशलपुर में 11.85, आछेर में 15.24, पाली में 17.14, गोपालपुरा में 12.52, ओण मीना में 12.46, खिदरपुर जादौन में 17.38, बोहना में 14.82, चितारा में 16.43, बागोरा में 15.44, अजीतपुरा में 12.55, कानेटी 8.40 एवं गंडायता में 10.31 लाख रूपए, पंचायत समिति सवाई माधोपुर के भदलाव में 28.98, भूरी पहाडी में 55.32, छारोदा में 32.52, कुंडेरा में 26.80, मखोली में 31.98, ओलवाडा में 34.58, सूरवाल में 39.56, पचीपल्या में 35.92, दौंदरी में 33.30, हिम्मतपुरा में 26.10, बंधा में 20.84, दोबडा कलां में 22.62 एवं गोगोर में 30.94 लाख रूपए की डीपीआर, पंचायत समिति मलारना डूंगर के अनियाला में 25.63, डिडवाडा में 25.25, कहार उर्फ बडागांव में 20.92, देवली में 11.03, मेदपुरा में 6.11, कोथाली में 19.77, बाढ सांकडा में 8.18, पनियाला में 16.92, कीरतपुरा में 26.14, दिवाडा में 9.90, खोहरी में 10.92, बालोली में 12.71 एवं बाढ बिच्छीदोना में 7.67 लाख रूपए की डीपीआर का अनुमोदन किया गया। इससे पूर्व जिले में प्रथम चरण में 35, दूसरे चरण में 60 एवं तीसरे चरण में 58 गांवों की डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर .एस. चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, एसबीएम डीपीसी बलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !