जिला पुलिस द्वारा वितरित किए 203 फूड पैकेट
विश्व स्वास्थ्य संघटन द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने पर भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाउन लागू होने पर सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन मे सम्पूर्ण जिले मे बेसहारा, गरीब, राहगीर लोगों को समस्त थानाधिकारीगणो द्वारा अपने अपने थाना क्षैत्र में जनता रसोई का शुभारम्भ कर भोजन के पैकिट वितरित किये जा रहे है। जिसमें आज जिला पुलिस द्वारा 186 फूड पैकिट एवं पुलिस के मोटिवेशन द्वारा भामाशाहओं द्वारा कुल 3745 फूड पैकिट वितरित किये गये।
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले 49 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही
सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में आज निरन्तर गश्त की लाॅकडाउन की तथा पालना करवाई गई। बिना किसी कार्य के सड़कों पर घूमने वाले कुल 49 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाये जाने पर एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई तथा इनमें से 33 वाहनों को सीज किया एव 4 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप गिरफ्तार किया गया। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यावाही की जावेगी।