बौंली में कोरोना का कहर, आज मिले 22 कोरोना पॉजिटिव
बौंली में कोरोना का कहर, आज मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, बौंली उपखण्ड क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 418 पर, वहीं 211 रोगियों ने दी कोरोना को मात, अब एक्टिव रोगियों संख्या 207, बीसीएमओ डॉ. श्यामलाल मीणा कर रहे है लगातार मॉनिटरिंग, चिंता की बात यह है कि 18 वर्ष की आयु के 9 बच्चे भी आए पॉजिटिव, किशोरों और बालकों में बढ़ते संक्रमण के बाद भी उपखंड में स्कूल हो रहे संचालित।