शांति भंग करने के 19 आरोपी गिरफ्तार:
फयाज खान हैड कानि. थाना सूरवाल ने मोहम्मद अलीम पुत्र समसुददीन उम्र 40 साल, मो. रफीस पुत्र समसुददीन उम्र 42 साल निवासी सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
राजेश खन्ना हैड कानि. थाना सूरवाल ने किरोडी पुत्र रामफूल कीर उम्र 18 साल, रामहरि पुत्र रामफूल कीर उम्र 22 साल, रामफूल पुत्र श्यौपाल कीर उम्र 60 साल निवासी कीरपुरा को शांति भंग करने कें आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गोविन्द सिंह स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने रतन पुत्र श्योदास उम्र 40 साल, प्रहलाद पुत्र शिनारायण उम्र 39 साल, दिनेश पुत्र किशन लाल उम्र 39 साल, कालू पुत्र बजरंग लाल उम्र 26 साल, सीताराम पुत्र रामचन्द्र उम्र 35 साल, बना लाल पुत्र रामचन्द 60 साल, रामकल्याण पुत्र रामचन्द्र उम्र 35 साल, शंकर लाल पुत्र रामचन्द्र उम्र 55 साल जातियान जाट निवासीयान शिवाड़ थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पूरण चन्द उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने गणपत मीना पुत्र बरदीचन्द उम्र 18 साल निवासी कुण्डली थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इसी प्रकार शिवलाल हैड कानि. थाना बाटोदा ने अर्जुन लाल पुत्र बजरंग लाल जाति बैरवा उम्र 32 साल निवासी भावड थाना बाटोदा, मस्तराम उर्फ विश्राम पुत्र ठण्डीराम मीना उम्र 19 साल निवासी कांजी कोण्डली थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
रैवत सिंह हैडकानि. थाना मानटाउन सवाई माधोपुर ने दीपक रेबारी पुत्र गोपाललाल जाति रेबारी उम्र 18 साल निवासी प्लाट नं. 7 गौत्तम कॉलोनी थाना मानटाउन, महेन्द्र राणा उर्फ मोहित राणा पुत्र जगदीश राणा उम्र 24 साल निवासी न्यू जवाहर कालोनी ठींगला रोड थाना मानटाउन, अभिषेक पुत्र स्व. कृष्ण कुमार मीना उम्र 26 साल निवासी मीना कालोनी थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 2 आरोपी गिरफ्तार:
मुकेश कुमार स.उ.नि. थाना मानटाउन ने सत्यवीर पुत्र हंसराज जाट उम्र 25 साल निवासी पुसोदा थाना सूरवाल, विक्रम पुत्र शिवदयाल मीना उम्र 18 साल निवासी लोरवाडा थाना सूरवाल को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
स्थाई वारण्टी गिरफ्तार:
मोनू धाकड कानि. थाना बाटोदा ने फरार वारण्टी राजेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र देवपाल मीना उम्र 28 साल निवासी फुलवाडा थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय आमदा वारन्ट स्थायी वारन्ट प्रकरण संख्या 28/11 धारा 411 ता.हि. न्यायालय जे एम कोर्ट बामनवास कोर्ट के पास बामनवास पटटी कल में स्थाई वारंट जारी किया था।
वारण्टी गिरफ्तार:
प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना बाटोदा ने फरार वारण्टी हरकेश पुत्र किशन्या मीना उम्र 45 साल निवासी भंवरकी थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय आमदा वारन्ट प्रकरण सख्या 205/16 सरकार बनाम हरकेश जे एम कोर्ट बामनवास में स्थाई वारंट जारी किया था।