जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने आज सोमवार को जिला मुख्यालय पर 11 लोगों के चालान काटे। तहसीलदार ने बताया कि ये लोग बाजारों में बेवजह घूम रहे थे तथा 2 गज दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर सवाई माधोपुर नगर परिषद टीम ने भी सोमवार को 13 चालान काटे। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि 11 व्यक्तियों के 100-100 रूपये तथा 2 दुकानों के 5 सौ-5 सौ रूपये के चालान काटे। नगर परिषद कार्मिकों एवं सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को ट्रक यूनियन, अम्बेडकर सर्कल, पुलिस लाईन, गौतम कॉलोनी, आदर्श नगर, बजरिया इत्यादि स्थानों पर मास्क व कोरोना जागरूकता स्टीकर आमजन को वितरित किए।
आयुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों को इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हाईपो क्लोराईड का छिड़काव भी नियमित रूप से किया जा रहा है। चालान की कार्यवाही के दौरान परिषद के जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक, सफाई निरीक्षक शिवराम मीना, शहरी आजीविका केन्द्र के अनुराग शर्मा, विपिन, दयाराम मीना आदि उपस्थित रहे।