प्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 2429 नए मामले आए सामने
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2429 नए मामले किए गए दर्ज, एक दर्जन लोगों की हुई मौत, जयपुर में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले किए गए दर्ज, जयपुर में 528 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि, कोटा 280, जोधपुर 320, चित्तौड़गढ़ 113, सवाई माधोपुर 9, टोंक 12, उदयपुर 198 और राजसमन्द 83 कोरोना संक्रमित मिले।