रक्तदान शिविर में 243 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
(गंगापुर सिटी) विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण रक्त की कमी को देखते हुए सार्थक फाउन्डेशन के तत्वावधान में व अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के सहयोग से रविवार को होटल नरूका पेराडाईज गंगापुर सिटी मे रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर सह संयोजक डॉक्टर क्षितिज गुप्ता, लक्ष्मीकांत सीए ने बताया कि रक्तदाताओं में जबरदस्त उत्साह था। महिलाओं व युवतियों ने भी रक्त दान शिविर मे रक्त दान देकर अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में कुल 243 यूनिट जिसमें 45 यूनिट साामान्य चिकित्साय गंगापुर सिटी, 45 यूनिट रिया ब्लैड बैक गंगापुर सिटी व 153 यूनिट रक्त गुरुकुल ब्लड़ बैंक जयपुर के लिए दिया गया।
सार्थक फाउंडेशन अध्यक्ष केशव मित्तल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेन्द्र देव महाराज व अंतरराष्ट्रीय महासचिव डाक्टर आचार्य संतोष महाराज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, सभापति संगीता बोहरा सार्थक फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष आशीष भारद्वाज, गुरुकुल ब्लैड बैंक जयपुर के डायरेक्टर राहुल कुमार शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी गंगापुर सिटी डाॅ. दिनेश गुप्ता, रिया अस्पताल के डाॅ. महेन्द्र मीना, सामान्य चिकित्सालय के ब्लैड़ बैंक प्रभारी डॉ. विजेंद्र गुप्ता, गंगापुर सिटी नगर परिषद् की पूर्व सभापति गीता देवी नरूका सहित मंचासीन अतिथियो ने भगवान् राम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत की।
अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री राजकुमार गोयनका ने बताया कि कि देश में कोरोना वायरस महामारी के समय इस तरह का रक्तदान का कार्य सराहनीय प्रयास है। इससे क्षेत्र के लोगों को रक्त की कमी नहीं रहेगी। अंतरराष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेन्द्र देव जी महाराज व अंतरराष्ट्रीय महासचिव डाक्टर आचार्य संतोष जी महाराज ने कहा कि गंगापुर सिटी जैसे शहर मे बडे पैमाने पर रक्त दान जैसे पुण्य कार्यों के सफल आयोजनों के लिए हम गंगापुर सिटी के नागरिकों, युवाओं, महिलाओं का संत सुरक्षा मिशन की तरफ से आभार व्यक्त करते है। अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को व शिविर मे सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिविर में हुआ 51 यूनिट रक्तदान
नो मोर पेन ग्रुप द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत छारोदा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सरपंच घनश्याम मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। ग्राम पंचायत छारोदा में यह प्रथम रक्तदान शिविर था। जिसमें छारोदा के सभी युवाओं व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। नो मोर पेन ग्रुप के पिंटू सिंह मीणा ने शिविर के सफलतम आयोजन के लिए सरपंच घनश्याम मीणा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। शिविर में पवन जागा, मुकेश करमोदा, रिंकू खंगार, नरेंद्र सेन, विजेंद्र जागा का भरपूर सहयोग रहा।