सवाई माधोपुर जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने आज बुधवार को वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की साहिद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मिर्जा मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर, चिराग पाटिनी पुत्र मनीष कुमार पाटनी निवासी 1/55 हाउसिंह बोर्ड, इखलास पुत्र साबुद्दीन नाई निवासी गफूर नगर, हासिम पुत्र साबुद्दीन निवासी गफूर नगर गंगापुर सिटी, कालू पुत्र मोरपाल निवासी उदगाँव बौंली, हरीश पुत्र सुरेश निवासी मझेवलाबौंली, हनुमान पुत्र गोविंद राम निवासी डीडायच चौथ का बरवाड़ा, धन्नालाल पुत्र गोविंदराम निवासी डीडायच चौथ का बरवाड़ा, बुद्धि प्रकाश पुत्र धन्नालाल निवासी डीडायच चौथ का बरवाड़ा,. प्रकाश चंद पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कानलोदा थाना मंडावरी जिला दौसा, ओमप्रकाश पुत्र रमेश, विनोद पुत्र रमेश, ऋषिकेश पुत्र रमेश, चेतराम पुत्र प्रभुलाल समस्त निवासीयान बडौद खण्डार, दिलखुश पुत्र रामअवतार मीना निवासी सोप थाना नादौती जिला करौली, सागर कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी सोप थाना नादौती जिला करौली, राहुल कुमार पुत्र हेमराज निवासी सोप थाना नादौती जिला करौली, राहुल खटाना पुत्र रमेश चन्द खटाना निवासी सैनिक नगर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी संजय कुमार मीना पुत्र स्व. हरिमोहन मीना निवासी निमोद थाना मलारना डूंगर, दीपक कुमार पुत्र रामधन मीना निवासी मलारना चौड़, मनीष कुमार पुत्र विजयसिंह निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर, मानसिंह उर्फ मनोज पुत्र पाँच्चा निवासी सलेमपुर सदर गंगापुर सिटी, देवीलालपुत्र रामफूल निवासी सफीपुरा बामनवास को गिरफ्तार किया गया। जुआ खेलते हुए ओमप्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी गढ़ अमावरा बामनवास, रामपाल पुत्र सोमोत्या निवासी गढ़ अमावरा बामनवास को गिरफ्तार किया गया।