जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग -अलग मामलों में गुरुवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की अलताफ खान पुत्र मुस्लीम खान निवासी गुरुद्वारा शहर सवाई माधोपुर, लोकेश पुत्र हरिकेश निवासी गंभीरा मलारना डूंगर, रामसिंह पुत्र बृजलाल निवासी गंभीरा मलारना डूंगर, सीताराम मीना पुत्र केदार, पप्पू पुत्र केदार निवासीयान बलरिया चौथ का बरवाड़ा, हनुमान पुत्र राधेश्याम निवासी बहरावण्डा खुर्द खण्डार, सत्यनारायण पुत्र रतनलाल निवासी कटार खण्डार, अतरसिंह पुत्र बनासिंह निवासी मानपुर सदर गंगापुर सिटी, जितेन्द्र कुमार माली पुत्र पप्पीलाल निवासी बंदरपुरा गंगापुर सिटी, सोनू प्रजापत पुत्र बाबूलाल, राजसिंह पुत्र हरिज्ञान, राजवीर पुत्र देवसिंह, चन्द्रप्रकाश जाट निवासीयान वजीरपुर, शकील पुत्र हकीम निवासी दशहरा मैदान गंगापुर सिटी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं आर्म्स एक्ट के मामले में पिन्टू राम पुत्र कालूराम निवासी रायसना पुलिस थाना गढमोरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अवैध देशी हथकड़ शराब ले जाते हुए अजय पुत्र राजू निवासी विनोबा बस्ती हाल निवासी ढाणी रामगढ़ आदलवाड़ा चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ध्वनि प्रदूषण करते हुए अतरा पुत्र अमर सिंह निवासी हिंगोट थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाते सचिन पुत्र नमोहरि निवासी सितौड बामनवास, नरेश कुमार स्वामी पुत्र रामबाबू स्वामी निवासी कल्याण गेट गंगापुर सिटी, रामकेश पुत्र कैलाश निवासी हाड़ौती की झोपड़ी थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी शिवदयाल पुत्र रनधीर गुर्जर निवासी डिडवाड़ा मलारना डूंगर, हरिप्रसाद पुत्र हनुमान मीना निवासी पटटी किशोरपुरा थाना मण्डावरी जिला दौसा, रामकेश उर्फ केशव पुत्र रामचरण निवासी पाटोल्या की ढाणी बाढ़ बिचला सदर गंगापुर सिटी, हरिराम पुत्र छोटू निवासी मामडोली बौंली, माधोप्रकाश उर्फ माधव पुत्र गब्दू निवासी जस्टाना बौंली, मनराज पुत्र बुद्दीप्रकाश निवासी रईथा कलां मलारना डूंगर, राजेश कुमार पुत्र उमराव सिंह निवासी हिंगोटिया सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।