धारा 144 का उल्लंघन करने पर 27 मोटर साइकिल जप्त
कौरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं हो इसके लिए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन एवं धारा 144 लगाई हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि धारा 144 के बावजूद कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक बाहर घूमा जा रहा है तथा धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए धारा 144 का उल्लंघन करने पर 27 मोटरसाइकिल जप्त की है तथा 14 जनों को जिले में गिरफ्तार किया गया है।