जिले के निकटवर्ती टोंक जिले की एक महिला के कोरोना पाॅजिटिव आने पर उसकी काॅन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत शिवाड़ क्षेत्र के ढील बांध पेटा क्षेत्र एवं आडाबाग गांव के करीब 27 लोगों को घुश्मेश्वर धर्मशाला व अम्बेडकर छात्रावास शिवाड़ में क्वारंटाईन किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिवाड़ की सीमा पर टोंक जिले के गांव नटवाड़ा की एक महिला के कोरोना पाॅजिटिव पायी गई। यह महिला डिलिवरी के लिए जयपुर महिला चिकित्सालय में भर्ती थी। महिला की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री के अनुसार महिला के परिवारजन ढील बांध पेटे में सब्जियों की पैदावर कर रहे थे।
इस सूचना पर चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा, थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह, डाॅ. पुरूषोत्तम ने दल बल के साथ तत्परता से कार्यवाही करते हुऐ नटवाड़ा के 14 व्यक्तियों एंव उनके पास मजदूरी करने वाले आडाबाग गांव के 13 लोगों को क्वारंटाईन किया गया।
रविवार दोपहर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में सवाई माधोपुर से आयी कोरोना योद्धाओं की मेडिकल टीम माइक्रो बाॅयोलोजिस्ट अंकुर त्यागी, डाॅ. रवि कुमार शर्मा, डाॅ. पुरूषोत्तम, हनुमान मीणा, खेमचन्द गर्ग, कमलेश कुशवाह आदि ने सभी 27 व्यक्तियों को सेनेटाईज कर सैंपल लिये, जो जाँच के लिए भेजे जायेगें। नायब तहसीलदार ने बताया कि जब तक इन लोगों की दूसरी जाँच नेगेटिव नहीं आ जायेगी तब तक इनको यहाँ रखा जायेगा।
छात्रावास आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं हेतु रामफूल मीना, प्रेमप्रकाश सेन को नियुक्त किया गया है। वहीं धर्मशाला में मुकेश मीणा, हेमेन्द्र सिंह, जितेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार जाट, विनोद शर्मा व प्रहलाद बैरवा को नियुक्त किया गया है।