कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को प्रोटोकाॅल की पालना के लिए समझाईश के साथ साथ सख्ती भी की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों एवं नगर परिषद आयुक्तों को गाइड लाइन की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मास्क नहीं लगाने, प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वालों के चालान भी काटे है। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं उनकी टीम ने जिला मुख्यालय पर 27 व्यक्तियों से चालान काटकर चार हजार रूपए का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ के निर्देशन में लोगों को समझाईश की तथा दो चालान एक हजार रूपए के काटे गए। इसी प्रकार अन्य उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में समझाईश की तथा चालान काटे।