कुण्डेरा थाना पुलिस ने सरकारी अस्पताल कुण्डेरा के पास पिकअप में डेक मशीन लगाकर लाउडस्पीकर से तेज आवाज में गाने बजाने पर पिकअप चालक रामप्रकाश पुत्र श्रीराम निवासी खेडला की झोपडी थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार कर ध्वनि विस्तारक यंत्र एक डेक मशीन, एक पेन ड्राइव व एक लाउडस्पीकर को जप्त कर राजस्थान ध्वनि नियन्त्रण अधिनियम 1963 में मामला दर्ज किया कर अनुसंधान जारी है।
इसी प्रकार बामनवास थाना पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलाई के सामने से ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज आवाज में गाने बजाते हुए पाये जाने पर आरोपी चालक रविन्द्र कुमार मीना पुत्र दिलकुशाल निवासी नाहरसिंहपूरा थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर, एसडीएम कोर्ट व जेएम कोर्ट बामनवास के सामने से पिकअप चालक द्वारा तेज आवाज में गाने बजाने पर आरोपी चालक महेन्द्र बंजारा पुत्र सोजीलाल निवासी वार्ड नं. 13 मानसिंह का झोंपड़ा दुगारी थाना नैनवा जिला बून्दी एवं पावर हाउस पिपलाई के सामने से पिकअप चालक द्वारा तेज आवाज में गाने बजाने पर आरोपी चालक मुकलेश पुत्र रामकेश निवासी डिवांचली खुर्द थाना मण्डावरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के कब्जे से ध्वनि विस्तारक उपकरण, एक डैक मशीन मय मैमोरी कार्ड व तीन स्पीकर को जब्त कर आरएनएसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।