चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने दो लोगों का अपहरण कर मारपीट कर जंगल में छोड़ जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले में अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि राकेश शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा निवासी कुंडेर जिला टोंक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट और सूचना के अनुसार पीड़ित गत शनिवार देर शाम को लग्न का कार्यक्रम पूरा कर कुमारिया से अपने गांव कुंडल की ओर जा रहा था। उसके साथ उसका एक साथी भी साथ में था। इस बीच रजमाना ग्राम के रास्ते के समीप पीछे से कुछ लोग बाइक पर आकर आए और उन्हें रोक लिया। उनके पीछे से एक अल्टो कार भी आई। उसमें करीब चार लोग बैठे थे।
इन लोगों ने उनका मुंह बंद कर गाड़ी में बिठा लिया और मारपीट करने लगे। थानाधिकारी ने बताया कि इसकी सुचना कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस की ओर से अल्टो कार का पीछा किया गया तो आरोपी लोकेश, देवराज, हीरा, तेजू और एक अन्य आरोपी मारपीट करने के साथ धमकी देते हुए रवांजना थाना क्षेत्र के जंगलों में पटक कर मौके से भाग निकले।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर तीन आरोपी देवराज पुत्र बाबूलाल निवासी मोडा की ढाणी रवांजना डूंगर, गुलराज पुत्र हेमराज निवासी फूट की ढाणी रवांजना डूंगर तथा हरि सिंह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेश गंज थाना चौथ का बरवाड़ा को अपरहण तथा मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है।