डेयरी के बाहर खड़ी 3 बाइकों को किया आग के हवाले
कोटा: डेयरी के बाहर खड़ी 3 बाइकों को किया आग के हवाले, देर रात बद*माशों ने लगाई बाइकों में आग, पहले बाइकों से निकाला पेट्रोल, फिर किया बाइकों को आग के हवाले, डेयरी के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, किशोरपुरा थाना पुलिस मामले कर रही जांच।