पीपल्दा के समीप पुरागुलाब सिंह गांव से 3 लोगों का हुआ अपहरण
पीपल्दा के समीप पुरागुलाब सिंह गांव से 3 लोगों का हुआ अपहरण, एक युवक सहित उसके साले और साली हुई किडनैप, पीड़ित पिता ने बौंली थाना पर अपहरण का मामला कराया दर्ज, बोलेरो सवार 6 नामजद लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप, इसके बाद पुलिस ने दस्तयाब किए अपहृत तीनों व्यक्ति, पीड़ितों व दोनों युवकों के साथ की गई मारपीट, दर्जनों की तादाद में परिवार के लोग पहुंचे थाना परिसर, आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की कर रहे मांग