नीम और बबूल की लकड़ी से भरी 3 पिकअप की जप्त, चालक गिरफ्तार
अवैध लकड़ियों से भरी 3 पिकअप की जप्त, श्यामोली वन क्षेत्र से नीम और बबूल की लकड़ी की कटाई कर परिवहन करते 3 पिकअप चालक को किया गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों के खिलाफ लकड़ी चोरी व फॉरेस्ट एक्ट में मामला किया दर्ज, मलारना स्टेशन चौकी प्रभारी हरवीर सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम।