उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर लक्ष्मीकान्त कटारा ने 30 सितम्बर तक ब्लाॅक को ओडीएफ बनाने के लिए अलग-अलग कार्मिकों को शौचालय बनवाने के लिए लक्ष्य आवंटित किए हैं। पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि जो कार्मिक लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण को व्यक्ति के सम्मान से जोड़ा जाए ताकि सभी लोग शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित हो।
ई-ग्राम पंचायत का प्रशिक्षणः- सवाई माधोपुर पंचायत समिति सभागार में सभी सरपंचों, ग्राम सेवकों एवं कनिष्ठ लिपिकों को ई-ग्राम पंचायत का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीएम आवास, इन्दिरा आवास तथा प्रधानमंत्री आवास की प्रगति की समीक्षा की गई। विकास अधिकारी सरोज बैरवा ने सभी ग्राम पंचायतों को, पुराने आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसीईओ सुरेश कुमार, एक्सईएन पीएल मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा
एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा सवाई माधोपुर: एसीबी के …
रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!
रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट! सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में फिर …
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपये रि*श्वत लेते दबोचा
सवाई माधोपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए भवानी …
पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे
सवाई माधोपुर: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे …