पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व में बढ़ती लोकप्रियता एवं कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज सोमवार 14 फरवरी को लगभग 30 लोगों ने भाजपा की सदयता ग्रहण की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक डॉ. भरतलाल मथुरिया ने सभी को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा तनवीर अहमद के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों में विजय, हाशिम पटेल, बुद्धि, लाखन, अमरेश, सोनू, आलोक, जीतेन्द्र सोयल, अजीत सिंह, किस्मत, गोलू, रोहित, रोहिताश, गोलू दीवाना, रईस उर्फ टोनी, मोहित मीना, कमलेश मीना, हरीश जाट, अंकित मीना, निखिल, कानू, वकील मीना, शाहरुख उर्फ बबलू, हाशिम, जुबेर खान, वाशिद खान, भूरया खान, तन्नु, गोलू गद्दी, एवं वीरेंदर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई है। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता हाजी सरताज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा संतोष मथुरिया, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौर आदि मोजूद थे।