भारत विकास परिषद, श्री लक्ष्यराज फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्व. विजेंन्द्र भारद्वाज (बिच्छीदौना वाले) की 6वीं पुण्य स्मृति में रणथंभौर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता चेतन भारद्वाज, भोलाशंकर शर्मा ने बताया कि परिवार से बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने पहली बार उत्साह के साथ रक्तदान किया।
जिसमें 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रणथंभौर ब्लड बैंक संचालक मोहित शर्मा और रिंकू ने सभी रक्तदाताओं को हेलमेट और बैग, भारत विकास परिषद ने प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान भारत विकास परिषद सचिव रामप्रताप सिंह चौहान, दीपिका सिंह चौहान, सत्यप्रकाश शर्मा, रक्तदान प्रभारी रत्नाकर गोयल, भोलाशंकर शर्मा, केशव, इतिका, माधव, शुभांगी, विनीता, गोपाल, हनुमान,केशव आदि उपस्थित रहे।