जिले के मलारना चौड़ कस्बे में स्थित 33 केवी विद्युत स्टेशन में वर्षा के कारण जल प्लावन उत्पन्न हो गया है। समुचित जल निकासी नहीं होने से पानी वहीं भरा हुआ है। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
स्थानीय कर्मचारी कलाम खान ने पूछने पर बताया कि यहाँ से मलारना चौड़ के साथ ही जस्टाना, नीमोद, करेल, तारनपुर, सहित पाँच ग्राम पंचायतों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। विद्युत स्टेशन पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हमेंशा पानी भरा रहता है। स्टेशन का मैन ब्रेकर ही पानी में खड़ा है। जिससे हर बार पानी में जाकर ही उसको संचालित किया जाता है। इस स्थिति में कभी भी बडा हादसा हो सकता है। कर्मचारी ने बताया कि विगत दिनों विद्युत सुधार कार्य भी हुआ था परन्तु इसके बावजूद मैन ब्रेकर के नीचे पानी भरा रहता है। यह घोर लापरवाही को दर्शाता है। इस विषय पर कनिष्ठ अभियन्ता भाड़ौती से भी बात की गई परन्तु उन्होने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।