जिले के जाने माने पर्यावरण चित्रकार एम.डी. पाराशर की ओर से जिला मुख्यालय पर 37वें नि: शुल्क ग्रीष्मकालीन चित्रकला एवं पर्यावरण प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मंगलवार 16 मई को प्रातः 6.30 बजे गणेशजी महाराज का चित्र बनाकर किया गया। पाराशर ने बताया कि चित्रकला एवं पर्यावरण शिविर 15 जून तक एक माह के लिए रहेगा।
चित्रकला में रुचि रखने वाले बिना औपचारिकता के इसमें भाग ले सकेंगे। उन्होने बताया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए चित्रकला शिविर का समय प्रातः 6.30 से 8 बजे तक रखा गया है।