मित्रपुरा थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रमेश पुत्र बद्री, रामस्वरूप पुत्र मूलचन्द, गिर्राज पुत्र हीरालाल और लालराम पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिला हाजा में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत सीताराम प्रजापत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली व मीना मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त बौंली के सुपरविजन में थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में गठित टीम गणेश सिंह हैड कांस्टेबल मय जाप्ता द्वारा आरोपी रमेश पुत्र बद्री निवासी बडागांव थाना दत्तवास जिला टोंक, रामस्वरूप पुत्र मूलचन्द निवासी बडागांव थाना दत्तवास जिला टोंक, गिर्राज पुत्र हीरालाल निवासी बडागांव थाना दत्तवास जिला टोंक और लालराम पुत्र कैलाश निवासी घाटानैनवाडी थाना मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर को शान्तिभंग के आरोप में थाना मित्रपुरा पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।