तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर के शिवाड़ से 26 नवंबर को बरामद मादक पदार्थों की तस्करी का मामला, जांच अधिकारी मलारना डूंगर थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में हुई गिरफ्तारी, थानाधिकारी पुलिस थाना मलाना डूंगर द्वारा थाना चौथ का बरवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण के तहत अनुसंधान के दौरान अन्य आरोपीगण हेमराज मीणा, महेंद्र शर्मा, हनुमान मीणा निवासी ईसरदा, शाहिद खान निवासी शिवाड़ को गिरफ्तार किया गया।