चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने आरोपी बाबूलाल, श्रीफूल, प्रेमराज और ज्ञानप्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतु व लोकल स्पेशल एक्ट के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर अलग-अलग कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान बलरिया फाटक से बाबूलाल पुत्र जगदीश निवासी एकड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, श्रीफूल पुत्र हरिराम निवासी बोरदा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को तथा ग्राम एकड़ा से प्रेमराज पुत्र मोरपाल निवासी ग्राम बिलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा और ज्ञानप्रकाश पुत्र सीताराम निवासी डेकवा थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को आरपीजीओ में गिरफ्तार कर कब्जे से 52-52 ताश के पत्ते एवं क्रमषः 5250 व 5110 रुपये जप्त कर थाना चौथ का बरवाड़ा पर आरपीजीओ में मामले दर्ज दर्ज किये गये। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल मोहनलाल, हैड कांस्टेबल छोटेलाल, कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल प्रकाश एवं कांस्टेबल देशराज आदि शामिल रहे।