सवाई माधोपुर जिले में गंगापुरसिटी कोतवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए सालौदा मोड़ के पास से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 रिवाल्वर, 5 देसी कट्टे, 9 जिंदा कारतूस सहित एक चौपहिया वाहन भी जप्त किया है।
एएसआई रामबाबू से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी दीपक ओझा अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना प्राप्त हुई जिस पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध ने एक पुलिसकर्मी पर कट्टे से हमला करने करने का प्रयास किया। इस दौरान कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए उस पर डंडे से वार किया। जिससे उसका कट्टा नीचे गिर गया। कांस्टेबल द्वारा कट्टा कब्जे में लेने के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 5 देसी कट्टे सहित नो 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें दो बदमाश जयपुर में शिवदासपुरा इलाके के निवासी हैं और दो करौली जिले के निवासी हैं।
वही दो आरोपी मौके से फरार हो चुके हैं जो जो करौली निवासी थे।
पुलिस का मानना है कि यह सभी आरोपी गंगापुर सिटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।