लंबे समय से बनास नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायतों पर खनन विभाग की टीम आज तहसीलदार व राजस्व विभाग के साथ बागडोली कस्बे के चारागाह भूमि पर बजरी की अवैध स्टॉक व निकासी और परिवहन रोकने को लेकर पुलिस-प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार चारागाह भूमि पर करीब 400 टन बजरी के अवैध स्टॉक को जब्त करने की कार्यवाही की गई। बरसात से पूर्व भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक कर बरसात में मोटे दामों में बजरी की खरीद फरोख्त का खेल चलता है।
तहसीलदार कमल पचैरी ने बताया कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चारागाह भूमि पर अवैध बजरी का स्टॉक पड़ा मिला। यह पता नहीं चला कि बजरी का स्टॉक किसने किया। इस दौरान तहसीलदार खनिज विभाग के अधिकारी एवं राजस्व पटवारी मौजूद रहे।