बामनवास उपखंड क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का संदिग्ध मानते हुए करीब 430 लोगों को एक आदेश जारी कर होम आइसोलेट के लिए पाबंद किया है।
उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर एक माइक्रो टीम का गठन किया गया था। इन टीमों को बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख निगरानी रखते हुए उनकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए थे। उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब 430 लोगों की सूची प्रदान की थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन सभी लोगों को होम आइसोलेट के लिए पाबंद किया गया है।
उपखंड प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संगठनों से अपील करते हुए कहा गया है कि परचून, फल फ्रूट, सब्जी आदि थोक विक्रेता फुटकर विक्रेताओं से दूरभाष के माध्यम से आवश्यकता अनुसार उन वस्तुओं का एक आर्डर प्राप्त कर एक व्यक्ति संबंधित सामान को मंडी से स्थानीय स्तर पर लाकर वितरण कर दे ताकि अनावश्यक भीड़ ना पैदा हो। वही आम आदमी भी खुद की आवश्यकता वाली चीजों को संभवतया संबंधित दुकानदार को दूरभाष के माध्यम से अवगत करादे ताकि दुकानदार उसी मात्रा में खुद की सहूलियत सामान की अग्रिम व्यवस्था कर आपूर्ति के लिए रख सके। अगर ऐसा होता है तो भीड़ भी कम लगेगी और कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को भी दूर किया जा सकेगा।