45 पार्षदों ने किया नगर परिषद की बजट बैठक का बहिष्कार
45 पार्षदों ने किया नगर परिषद की बजट बैठक का बहिष्कार, बैठक में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षद हुए शामिल, राजनीती की भेंट चढ़ी नगर परिषद की बोर्ड बैठक, फिलहाल बैठक में 13 पार्षद ही हुए शामिल, वहीं सही समय दोपहर 3 बजे शुरू नहीं हुई बोर्ड बैठक, ऐसे में सभापति और आयुक्त कर रहे है अन्य पार्षदों का इंतजार, विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर लगाया तानशाही का आरोप, सभी नाराज पार्षद गौत्तम आश्रम में बैठक कर रहे चर्चा